मध्य प्रदेश के राज्य अधिनियम, इन अधिनियमों के अंतर्गत बनाये गये नियम, स्वतंत्र रूप से बनाये गये राज्य के अन्य नियम कुछ महत्वपूर्ण केन्द्रीय अधिनियम एवं राज्य द्वारा इनमें किये गये संशोधन एम.पी. कोड में सम्मिलित किये गये हैं । इस पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री न केवल विधिक क्षेत्र के व्यक्तियों तथा माननीय न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण विधिक क्षेत्र एवं शोधकर्ताओं के लिये उपयोगी होगी अपितु विधायिका, जन प्रतिनिधि एवं आम आदमी के सन्दर्भ कार्य में उपयोगी होगी तथा समय की बचत होगी ।
इसमें निम्नलिखित खण्डों का समावेश है :-
1. अ. मध्य प्रदेश में लागू सभी अधिनियमों की सूची
ब. राज्य के अधिनियमों, नियमों और अधिसूचनाओं का मूल पाठ
2. अ. राज्य के समस्त नियमों की सूची
ब. उपरोक्त समस्त नियमों का मूलपाठ
3. अ. महत्वपूर्ण केन्द्रीय कानूनों/नियमों की सूची
ब. उपरोक्त समस्त केन्द्रीय कानूनों/नियमों का मूल पाठ
स. केन्द्रीय कानूनों/नियमों में राज्य द्वारा किए गए संशोधन
इस वेबसाइट पर राज्य में लागू किसी भी कानून अथवा उसके अंश का अवलोकन किया जा सकता है ।
उपयोगकर्ता (यूजर) द्वारा वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध नियम, कानून और अधिसूचनाओं से संबंधित लिंक्स पर क्लिक करने पर उस लिंक की विस्तृत सूची खुल जायेगी । उपयोगकर्ता वांछित शीर्षक पर क्लिक करके विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकता है।