परिचय
मध्य प्रदेश के राज्य अधिनियम, इन अधिनियमों के अंतर्गत बनाये गये नियम, स्वतंत्र रूप से बनाये गये राज्य के अन्य नियम कुछ महत्वपूर्ण केन्द्रीय अधिनियम एवं राज्य द्वारा इनमें किये गये संशोधन एम.पी. कोड में सम्मिलित किये गये हैं । इस पोर्टल पर उपलब्ध सामग्री न केवल विधिक क्षेत्र के व्यक्तियों तथा माननीय न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण विधिक क्षेत्र एवं शोधकर्ताओं के लिये उपयोगी होगी अपितु विधायिका, जन प्रतिनिधि एवं आम आदमी के सन्दर्भ कार्य में उपयोगी होगी...